जन संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने किया बड़ा ऐलान 60 दिन के अंदर पूरे भारत में लगायेंगे 5 लाख पेड़
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
जन संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 29 प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कमेटी के सभी लोग इस मुहिम में हिस्सा लेते हुए अपनी भूमिका निभाएंगे पूरे हिंदुस्तान में सभी राज्यों के जिला अध्यक्ष और जन संघ सेवक मंच के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य एक एक पेड़ लगाने का कार्य करेंगे संगठन में करीब 500000 कार्यकर्ता की संख्या पर पहुंच गया है 15 लाख सदस्य पहुंचने की खुशी में जन संघ सेवक मंच 5 जून पर्यावरण दिवस के दिन से यह मुहिम करीब 60 दिन तक चलेगी 500000 पेड़ पूरे हिंदुस्तान में लगाए जाने का संकल्प लेते हुए जन संघ सेवक मंच पूरे भारत को यह संदेश देना चाहता है कि अगर हमें अपने भविष्य को उज्जवल करना है तो पर्यावरण को संभाले पर्यावरण संरक्षक करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं यह पेड़ हमारे और आपके जीवन में बहुत खुशियां देते हैंधरती हमारी मां है, धरती हमारी जननी है और प्रकृति हमारा जीवन है. जी हां प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है, लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं. अब झरना, नदी, झील और जंगल देखने के लिए हमें बहुत दूर जाना पड़ता है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का खामियाजा हम समय-समय पर भुगत भी रहे हैं. कभी बाढ़ आ जाती है तो कभी बादल फटते हैं. कहीं धरती में पानी सूख रहा है तो कहीं की जमीन आग उगल रही है. ये सब क्लाइमेट चेंज (Climate Change) की वजह से ही हो रहा है. पेडों के कटने से हवा इतनी दूषित हो गई है कि शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. शहरों की लाइफ तो पर्यावर (Invironment) और प्रकृति (Nature) से बहुत दूर हो गई है, यहां रहने वाले लोगों को ऐसी बीमारियां हो रही हैं जो पहले न कभी सुनी और न कभी लोगों ने देखी. इन सबकी वजह कहीं न कहीं हमारी खराब होती लाइफस्टाइल (Lifestyle) भी है. विश्व पर्यावर दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसीलिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य
विकास के साथ दुनियाभर में पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है. वन और जंगल नष्ट किए जा रहे हैं. नदी और झरनों का रुख बदला जा रहा है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को होने वाले नुकसान को कम करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. लोगों को प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने की अपील की जाती है.जन संघ सेवक मंच के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी साथ ही साथ जिला पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि 5 लाख पौधे का वृक्षारोपण कर संगठन के माध्यम से एक विशाल संदेश देंगे कि हमारे जीवन में पेड़ का बहुत महत्व है पर्यावरण को बचाएं देश बचाएं
READ MORE